
Tundla, Firozabad : श्री हरिनाम मंदिर महोत्सव कार्यक्रम के अन्तिम दिन संकीर्तन यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। नगर में डा. घोष कोठी से संकीर्तन यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू हुई जो बिहारी विलास, पुलिस थाना, बल्देवरोड, मुख्य बाजार होते हुए दीपा चैराहा पर पहुंची ।
वहां से फिर उसी रास्ते से लौटकर मंदिर परिसर पहुंची जहां उसका समापन किया गया। संकीर्तन यात्रा में भगवान की फूलों से सजी एक झांकी थी जो सभी के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी। उसके आगे बड़ी संख्या में भक्त लोग थे जो हरे रामा हरे रामा का जाप करते हुए चल रहे थे। संकीर्तन यात्रा में बड़ी संख्या में संत भी शामिल रहे। उनकी वेषभूसा भी लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इसके बाद दोहपर दो बजे से मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को धंय किया। इस मौके पर चंदना घोष, सर्ववैष्णव दासानुदास, सीमा घोष, नित्यानंद घोष, डाॅ सोना घोष, अमिताभ घोष, नंदनी घोष, डाॅ बृजपाल सिंह पोनियां, हेमंत पोनियां आदि उपस्थित रहे।










