
- नारखी में सिर कटे शव की हत्या का खुलासा
Tundla, Firozabad : थाना नारखी, थाना पचोखरा, थाना रामगढ़, एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा थाना नारखी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जाखई में अवैध संबंधों के चलते युवक की जघन्य तरीके से गला काटकर हत्या की घटना का 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण किया गया। इस मामले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही सहअभियुक्ता मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिनांक 11-01-2026 को थाना नारखी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जाखई में पूर्व ग्राम प्रधान जयवीर सिंह के ट्यूबवेल पर एक व्यक्ति का सिर कटा शव मिला था। मृतक की पहचान सौरभ उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र भोजराज, निवासी ग्राम गदुरी थाना निधौली कलां जनपद एटा, हाल पता लक्ष्मीनगर ककरऊ कोठी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई थी। इस संबंध में थाना नारखी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
जघन्य हत्याकांड की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा घटना के खुलासे के लिए एसओजी व सर्विलांस सहित कुल चार पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर 12-01-2026 को मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों सूरज पुत्र देवेंद्र पाल (उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम जाखई थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद तथा सलमान पुत्र इकबाल (उम्र 19 वर्ष) निवासी ग्राम जाखई थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को ग्राम नगला कूम के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
दोनों अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, जिसमें मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त सूरज के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। अभियुक्तों के कब्जे से आलाकत्ल छुरी, मृतक सौरभ का मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल तथा दो तमंचे बरामद किए गए। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक सौरभ का कटा हुआ सिर बोरवेल से बरामद किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
वहीं, घटना में शामिल मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि मृतक सौरभ की पत्नी और अभियुक्त सूरज के बीच प्रेम प्रसंग था, जिसमें मृतक बाधा बन रहा था। इसी कारण पत्नी ने अपने प्रेमी सूरज और उसके सहयोगी सलमान के साथ मिलकर दिनांक 09-01-2026 की शाम थाना नारखी क्षेत्र के ग्राम जाखई में पूर्व प्रधान जयवीर के ट्यूबवेल पर सौरभ की हत्या कर दी तथा गला काटकर उसका सिर बोरिंग में फेंक दिया।
घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।










