
Tundla, Firozabad : थाना रजावली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदी में गृह क्लेश के चलते एक युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
अर्जुन पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम मोहम्मदी कुछ दिनों से घरेलू विवादों के चलते मानसिक तनाव में था। वह अक्सर चुपचाप रहता था, किसी से ठीक से बात नहीं करता था और छोटी-छोटी बातों पर बेवजह गुस्सा हो जाता था। परिजनों का कहना है कि इसी मानसिक दबाव के चलते अर्जुन ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
रविवार सुबह जब अर्जुन घर से बाहर गया और काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान ग्रामीणों ने गांव के बाहर नीम के पेड़ पर उसका शव लटका देखा। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर थाना रजावली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया। पुलिस ने पंचनामा भरने सहित आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष रजावली का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।











