फिरोजाबाद : विवाह में शराब पीकर हंगामा, चले लाठी डंडे, मुकदमा दर्ज

खैरगढ़, फिरोजाबाद। जनपद फिरोजाबाद के थाना व कस्बा खैरगढ़ में भात पहनाने आए लोगों के साथ शराब पीकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने वादी की तहरीर पर एक नामजद व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर को कस्बा खैरगढ़ निवासी रामदास कुशवाह की नातिनी का विवाह था। रात्रि करीब 09 बजे विवाह में भात पहनाने आए दुल्हन के ननिहाल पक्ष के लोगों के साथ कस्बा खैरगढ़ निवासी छोटू पुत्र रामगोपाल व अन्य चार अज्ञात साथियों ने शराब पीकर गाली गलौज एवं मारपीट करना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले । विवाह समारोह में शामिल होने आए तमाम रिश्तेदारों द्वारा छोटू को पड़कर थाना खैरगढ़ लाया गया।

वहीं, छोटू के अज्ञात साथी मौके से फरार हो गए। थाना पुलिस ने अनूप सिंह पुत्र मुरली राम निवासी मोहम्मदपुर नवादा थाना मक्खनपुर की तहरीर के आधार पर छोटू पुत्र रामगोपाल सविता निवासी कस्बा खैरगढ़ वह चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : महराजगंज : श्यामदेउरवां में खलिहान में खड़े ट्रैक्टर में लगी आग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें