
Firozabad : बाबा नीम करोरी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर उनकी जन्मस्थली अकबरपुर में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का आगमन हुआ। उन्होंने यहाँ बाबा के चरणों में नतमस्तक होने के साथ-साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने बाबा के परिजनों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने बाबा नीम करोरी जी महाराज के जीवन और संदेश पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थना है कि पूरे प्रदेश के लोग नीम करोरी बाबा के आशीर्वाद से सुखी हों और विकास के पथ पर सदैव अग्रसर रहें। बाबा का ध्यान संकटहरण करता है और परेशान जनमानस को रास्ता दिखाता है। बाबा के वचन सनातन संस्कृति को प्रगाढ़ बनाने का कार्य कर रहे हैं। यही कारण है कि आज उनकी ख्याति देश के साथ-साथ पूरे विश्व में है।
ऐप्पल के मालिक से लेकर आम जनमानस तक के हृदय में बाबा निवास करते हैं और उनके संकट का हरण करते हैं। बाबा के आशीर्वाद से सनातन संस्कृति का ध्वज पूरे विश्व में लहरा रहा है।














