
Tundla, Firozabad : थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गदलपुरा यमुना धोबी घाट पर मंगलवार को एक शव मिलने से ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान राहुल वर्मा, पुत्र मुन्ना लाल, उम्र 20 वर्ष, निवासी कृष्णा विहार कालोनी, देवरी रोड, आगरा के रूप में की।
राहुल अपने पड़ोसी जगवीर, पुत्र उमेश के साथ 14 जनवरी को घर से गया था। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। जगवीर ने घरवालों को बताया कि रहनकला यमुना एक्सप्रेस-वे पर सेल्फी लेते समय राहुल यमुना में गिर गया था।
तलाश शुरू की गई, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। घटना के सातवें दिन, नगला सिंघी क्षेत्र गदलपुरा घोड़ी घाट पर मृतक का शव मिलने की जानकारी उसके बुआ के लड़के प्रमोद और राजा ने दी, जो यमुना में डूबकी लगाते हुए तलाश कर रहे थे। उन्होंने अचानक शव तैरता हुआ देखा और परिवार को सूचित किया।
मौके पर पहुंचे परिजन, बड़े भाई अमित वर्मा ने कहा कि पुलिस की घोर लापरवाही के कारण शव को तलाशने में सात दिन लग गए। उनका आरोप है कि पुलिस ने शव तलाशने के एवज में धन की भी मांग की।
जानकारी के अनुसार, नौ वर्ष पूर्व मृतक का बड़ा भाई सनी वर्मा भी गायब हो चुका है, लेकिन आज तक उसका कोई पता नहीं चल सका। मृतक की नौ माह पूर्व शादी हुई थी। पत्नी हेमलता और माता ओमवती रो-रोकर बुरी तरह परेशान हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।










