
टूंडला, फिरोजाबाद। आगरा हाइवे स्थित महादेव कट पर सड़क किनारे बने नाले में एक वृद्ध के शव मिलने से सनसनी मच गई। मौके पहुंची पुलिस ने मृतक वृद्ध के परिजनों को सूचना के उपरांत शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा है।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सराय नूरमहल निवासी 80 वर्षीय गोवर्धन सिंह हाइवे स्थित एक कोल्ड स्टोरेज जा रहे थे। तभी अचानक वे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। वाहन की चपेट में आने पर उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, उनका शव हाईवे किनारे बने नाले में गिर गया। राहगीरों की सूचना पर रविवार सुबह नौ बजे पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को सूचना दे दी।
वहीं शव को मोर्चरी के लिए फिरोजाबाद जिला अस्पताल भेजा है। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हुई है। वहीं, पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। शव को मोर्चरी भेज दिया है।
यह भी पढ़े : नीतीश ही एनडीए का चेहरा, कोई ‘एकनाथ शिंदे’ नहीं बनेगा… अमित शाह बोले- भारत कोई धर्मशाला नहीं










