
Firozabad : टूंडला नगर स्थित बीरी सिंह इंटर कॉलेज में एसआईआर कार्य के दौरान एक बीएलओ की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया।
बुधवार दोपहर लगभग 2:30 बजे बीएलओ नीलम, तैनाती—गांधी विद्यालय जूनियर हाई स्कूल, टूडली; पत्नी—राम सिंह; निवासी—शिवपुरी कॉलोनी, टूंडला; एसआईआर का कार्य कर रही थीं। काम के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई।
सुपरवाइजर बाबू हसन ने तुरंत उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल, कस्बा थाना टूंडला में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि बीपी हाई होने से चक्कर आने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी थी। फिलहाल उनका उपचार जारी है और वे खतरे से बाहर हैं।












