Firozabad : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण को भाजपाइयों ने सुना

Tundla, Firozabad : शक्ति केंद्र बिहारी के बूथ संख्या 166, गुलाब नगर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण को बढ़-चढ़कर सुना और देखा।

इस दौरान ‘मन की बात’ के संस्करण में प्रधानमंत्री ने कहा कि समूचे भारत की माताएं और बहनें छठ पूजा को बड़े भक्ति भाव से कर रही हैं। मैं देश की समस्त मातृशक्ति को छठ पूजा की बधाई देता हूं और उनके त्याग एवं समर्पण को नमन करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि आगामी 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती पर सभी देशवासियों को ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक गांव और शहरों में आयोजित दौड़ में शामिल होना चाहिए और अपने सभी इष्ट मित्रों को भी शामिल करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस दीपावली के त्यौहार पर सभी भारतीयों ने स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग किया, जो बहुत ही सराहनीय है। हमें सभी देशवासियों को ‘वन्दे मातरम’ गीत के प्रति सच्ची श्रद्धा रखकर उसका सम्मानपूर्वक गायन करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने देश के कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख रविता सुशील चक, नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, शक्ति केंद्र संयोजक रामतीर्थ सिंह चक, विष्णु तिवारी, विकास बाल्मिकी, प्रमोद चक, संजीव दीक्षित, सोनू कश्यप, नरेन्द्र चक, सुनील शर्मा, सुरेश कुमार, देवांशू प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Gurugram : अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश, तीन नाइजीरियन महिलाओं समेत चार गिरफ्तार


Agra : सड़क हादसे में पुलिस टीम की कार ट्रक से भिड़ी, मुख्य आरक्षी सहित दो की मौत, 5 घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें