
Tundla, Firozabad : आगरा से बाइक द्वारा फिरोजाबाद जा रहे युवकों की बाइक में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हाईवे स्थित एफएच मेडिकल भेजा। वहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेजा और परिजनों को सूचना दे दी।
फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर अंतर्गत एलनी नगर निवासी अनिल कुमार 27 और कौशल कुमार 23 रविवार को सुबह 11 बजे आगरा से अपने घर लौट रहे थे। हाईवे स्थित सीएचसी के सामने पीछे से तेज गति ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एफएच मेडिकल भेजा। उपचार के दौरान अनिल कुमार की मौत हो गई, जबकि कौशल कुमार का इलाज जारी है।
इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।










