
Khairgarh, Firozabad : जनपद फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत डेयरी पर दूध देकर लौट रहे बाइक सवार कोहरे के चलते निराश्रित गोवंश से टकराकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़ पर पहुंचाया जहां से गंभीर हालत होने पर दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खैरगढ़ के गांव नगला हिम्मत निवासी हर्ष पुत्र चरन सिंह उर्फ चौधरी, सानू पुत्र रामबाबू उर्फ बड़े तथा प्रांशु पुत्र नरेंद्र गांव नयावांस स्थित डेरी पर दूध देने गए थे वापस आते समय घना कोहरा होने के कारण उनकी मोटरसाइकिल कृष्ण ईट उद्योग के पास निराश्रित गोवंश से टकरा गई। मोटरसाइकिल टकराते ही सवार तीनों किशोर सड़क पर गिर गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
खैरगढ़ थाना प्रभारी प्रेम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घना कोहरा होने के कारण हर्ष की मोटरसाइकिल निराश्रित गोवंश से टकराई है जिससे हर्ष व सानू की गंभीर हालत को देखते हुए फिरोजाबाद के लिए रेफर कर दिया गया है। फिरोजाबाद से हर्ष को आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।














