Firozabad : दुल्हन की विदाई से पूर्व दबंगों ने काटा हंगामा, दूल्हे को जान से मारने की धमकी

Khairgarh, Firozabad : थाना खैरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नयावास में विदाई के समय गांव के ही लोगों ने हंगामा किया और विदाई के लिए आई गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। विवाहिता के पिता ने थाना खैरगढ़ में लिखित शिकायत दी। थाना पुलिस मामले की जानकारी कर रही है।

थाना खैरगढ़ क्षेत्र के ग्राम नयावास में 29 नवंबर को प्रियंका पुत्री संजीव कुमार की फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के ठार पूठा से बारात आई थी। बारात धूमधाम से चढ़ाई गई। शादी के फेरे होने के बाद विदाई का सामान गांव के ही सत्येंद्र पुत्र मुन्नालाल के कैंटर में भाड़े पर भेजा गया था, जिसे गांव का ही सीटू पुत्र मुन्नालाल ले गया था।

सामान पहुंचने पर बर पक्ष के व्यक्तियों से कैंटर का शीशा टूटने की बात पर कहासुनी हो गई, जिसकी जानकारी सीटू ने गांव में दे दी। इससे आक्रोशित परिजन मुन्नालाल, सत्येंद्र और अन्य सहयोगी विदाई के समय घर पर पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर विदाई के लिए दरवाजे के समीप खड़ी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी।

शादी वाले घर पर हुई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में विदाई कार्यक्रम सम्पन्न हो सका। इलाका पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें