
Firozabad : उत्तर प्रदेश के फिरजोबाद के टूंडला में शनिवार को एक महिला से ऑटो में दो युवकों ने लाखों रुपये के सोने के गहने ठग लिए। महिला इटावा से अपने मायके लौट रही थी, तभी ऑटो में सवार दो युवकों ने बातों में उलझाकर उसे कागज की गड्डी थमाई और गहने लेकर फरार हो गए। महिला ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और जांच जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेल मिल रोड निवासी अरुणा तिवारी इटावा से अपने मायके गई थीं। वहां से वह ट्रेन द्वारा स्टेशन पर उतरीं और दोपहर डेढ़ बजे ऑटो में सवार होकर घर लौट रही थीं। ऑटो में पीछे दोनों युवकों का एक समूह था एक सफेद शर्ट और दूसरा लाल शर्ट पहने हुए। वे दोनों महिला को बातों में उलझाकर सुभाष चौराहा पर ले आए, जहां फ्लाईओवर के नीचे गड्डी वाली रूमाल में एक 500 रुपये का नोट था।
युवकों ने महिला से गड्डी दिखाकर उसे रूमाल में बंद कर दिया। इसी दौरान, उसने अपनी चूड़ियां, कुंडल और अंगूठी उतरवाकर जेवरात लेकर भाग गए। जब महिला ने रूमाल खोलकर देखा, तो उसमें केवल कागज के टुकड़े थे। महिला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, और जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके।
वहीं, दूसरी खबर में, प्रेम विवाह की रंजिश में बुधवार की रात सुजायतपुर गांव में जीजा-साले के बीच हुई कहासुनी और फायरिंग में दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के अनुसार, आरोपित मुकेश, कुलदीप और करन को गिरफ्तार किया गया है। घटना में घायल दोनों युवक का इलाज चल रहा है, और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया है।