
- सुभाष चौराहा बना जाम का केंद्र,ऑटो चालकों पर कार्रवाई नहीं,ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त,पुलिस बनी मूकदर्शक
Tundla, Firozabad : नगर के व्यस्तम चौराहा सुभाष चौराहा पर ऑटो चालकों द्वारा सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से ऑटो खड़े किए जाने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे आम राहगीरों स्कूली बच्चों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो चालक सवारी भरने के चक्कर में सड़क के बीचोंबीच ऑटो खड़े कर देते हैं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो जाता है।
कई बार एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ता है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि पुलिस और यातायात विभाग की मौजूदगी के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। लोगों का आरोप है कि पुलिस केवल मूकदर्शक बनी हुई है, जिससे ऑटो चालकों के हौसले बुलंद हैं। ऑटो चालक मनमाने तरीके से जहां चाहें वहां से ऑटो को आड़ा तिरछा कर सवारियां चढ़ा उतार रहे है। वहीं चौराहा पर स्थित पुलिस भी इनसे परेशान है, वहां तैनात पुलिस का कहना है कि अगर इन ऑटो चालकों से ज्यादा कुछ कहते है तो ये एकत्रित होकर पुलिस पर ही हावी हो जाते है, वहीं स्थानीय सत्ताधारी नेताओं के फोन आना शुरू हो जाता है, जिससे चाहकर भी इनपर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सुभाष चौराहा पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए,ऑटो स्टैंड के लिए निर्धारित स्थान तय किया जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि जनता को जाम की समस्या से राहत मिल सके। वहीं इंस्पेक्टर थाना टूंडला अनिल कुमार ने बताया कि शीघ्र ही नगर पालिका से वार्तालाप कर इसका समाधान किया जाएगा।










