
Tundla, Firozabad : जिला फिरोजाबाद के उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा के नेतृत्व में दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सुभाष चौराहा, आगरा रोड, एटा रोड, फिरोजाबाद रोड और स्टेशन रोड पर दुकानदारों व ठेले वालों द्वारा सड़क तक समान रखकर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी अतिक्रमण हटवा दिए गए।
साथ ही ओवरब्रिज के नीचे भी अभियान चलाया गया और ऑटो चालकों को अपने ऑटो नियम अनुसार चलाने के निर्देश दिए गए। आगे सभी दुकानदारों और ठेले वालों को अतिक्रमण न करने के निर्देश भी दिए गए।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक अंजीश कुमार, पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, अतिक्रमण प्रभारी अशोक कुमार शर्मा सहित अन्य कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Bahraich : औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की नशीली दवाएं और गाड़ी जब्त
Jhansi : टेलीग्राम ठगी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार