
फ़िरोज़ाबाद। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के महाराणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर राजपूत समाज में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसको लेकर देशभर में कई जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
शुक्रवार को सिरसागंज नगर में करणी सेना के पदाधिकारियों ने पुराना बस स्टैंड पर इकट्ठा होकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया और शांतिपूर्ण तरीके से सीओ सिरसागंज अनिवेश सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष पक्षमी उत्तर प्रदेश विशाल प्रताप सिंह ने सपा सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि “महाराणा सांगा भारतीय इतिहास के गौरव हैं। उन्हें गद्दार कहना केवल अज्ञानता ही नहीं, बल्कि हमारे गौरवशाली अतीत का अपमान है। तथा बताया कि एक शांतिपूर्ण ज्ञापन सीओ सिरसागंज को सौंपा है, जिसमें सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को राज्यसभा से बर्खास्त करने की माँग की गई है।”
इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था। इस मौके पर जिलाध्यक्ष निशांत जादौन, विनायक, अक्षय, निक्की, राजा, अमन प्रताप सिंह, सनी जादौन, अंकित सहित आदि लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने अपने बयान में कहा था कि “इब्राहिम लोदी को हराने के लिए महाराणा सांगा बाबर को भारत लेकर आए थे, इसलिए वे गद्दार थे।” इस बयान के बाद राजपूत समाज में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके विरोध में करणी सेना का अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है।