Firozabad : प्रशासन ने नियमों के विपरीत चल रहे दो होटलों को किया सील

Tundla, Firozabad : थाना टूंडला क्षेत्र के राजा ताल चौकी अंतर्गत प्रशासन ने नियमों के विपरीत चल रहे दो होटलों एजे ब्रदर और रिषभ होटल को सील कर दिया। प्रशासन को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि ये होटल बिना आवश्यक अनुमति के संचालित किए जा रहे हैं और निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। शिकायतों की पुष्टि के बाद तहसीलदार सदर पुलिस और संबंधित विभागों की संयुक्त पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

जांच के दौरान पाया गया कि दोनों होटल न तो आवश्यक लाइसेंस के साथ संचालित हो रहे थे और न ही सुरक्षा व स्वच्छता से जुड़े नियमों का पालन किया जा रहा था। इसके अलावा होटल संचालन में मानव सुरक्षा और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों की अनदेखी भी सामने आई। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से दोनों होटलों को सील कर दिया, छापेमार कार्यवाही के दौरान होटल संचालक मौके से फरार हो गए,अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किन्हीं भी होटलों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अन्य होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।प्रशासन ने आगे भी ऐसे अवैध और नियमविरुद्ध गतिविधियों के खिलाफ अभियान जारी रखने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें