
- एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने एसएसपी,एएसपी संग नगर में पैदल गस्त कर आमजन व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया
Tundla, Firozabad : जिला फिरोजाबाद अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ धनतेरस दीपावली एवं अन्य आगामी त्योहारों के मद्देनजर जनपद के थाना टूंडला प्रांगण में आमजन एवं व्यापारियों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों एवं आमजनमानस से सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही व्यापारियों एवं आमजन की समस्याओं को सुना एवं इनके समाधान हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा व्यापारियों से अपील की कि वे अपनी दुकानों में सुरक्षा उपायों का पालन करें, ताकि त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित हो सके। वहीं नगर के व्यापारियों ने पुलिस की भूमिका और कार्यप्रणाली की प्रशंसा की कि त्योहारों पर पुलिस द्वारा उनको हर प्रकार से सुरक्षा प्रदान की जा रही है। जिससे आज व्यापारी निश्चिंत होकर अपना व्यापार सुचारु रूप से निर्भीक होकर चला रहे हैं, जिसके लिए पुलिस आभार व्यक्त किया। वहीं जनपद में धनतेरस दीपावली एवं अन्य आगामी त्योहारों के मद्देनजर अपर पुलिस महानिदेशक,आगरा जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा थाना टूंडला क्षेत्रान्तर्गत आमजन एवं व्यापारियों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के दृष्टिगत पैदल गस्त किया गया।
इस दौरान एडीजी ने मुख्य बाजार एवं मुख्य चौराहे पर पैदल गश्त कर महिलाओं को जागरूक किया और मिशन शक्ति अभियान के महत्व के बारे में आम जनता को अवगत कराया । साथ ही जनता के साथ बातचीत कर अभियान को और प्रभावी बनाने साथ ही सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु सम्बंधित को दिशा-निर्देश दिए । पैदल गस्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी टूण्डला व थाना टूंडला प्रभारी निरीक्षक अंजिश कुमार व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।












