Firozabad : पैर फिसलने से टीनशेड पर काम कर रहे घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत

Tundla, Firozabad : थाना क्षेत्र के राजा का ताल स्थितओम ग्लास फैक्ट्री में टीनशेड पर काम के दौरान पैर फिसलने से मजदूर नीचे आ गिरा जिससे गंभीर घायल हो गया। आनन फानन में अन्य कर्मचारियों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

अमर सिंह पुत्र नवाब सिंह निवासी गढ़ी सिदारी थाना नारखी गतरात्रि ओम ग्लास फैक्ट्री की टीन शेड पर कार्य कर रहा था। उसी दौरान उसका पैर फिसल गया जिससे वह टीन शेड से नीचे आकर गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अन्य कर्मचारियों ने जिला अस्पताल भेजा जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दौरान मृतक के परिजन शव को लेकर ओम ग्लास फैक्ट्री राजा का ताल पहुंचे जहां उन्होंने मुआवजा की मांग को लेकर कई घंटे तक वार्तालाप चली। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक टूंडला अनिल कुमार मय फोर्स को अलर्ट किया। शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। परिजनों का इस घटना से रो रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें