Firozabad : रेलवे स्टेशन पर चोरी की फिराक में घूम रहा चोर चढ़ा जीआरपी के हत्थे

Tundla, Firozabad : थाना जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी के मोबाइल के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
रविवार को थानाध्यक्ष जीआरपी मोनू कुमार आर्य, उपनिरीक्षक सतेन्द्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल कृष्णप्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल विपिन कुमार और कॉन्स्टेबल मनोज कुमार स्टेशन परिसर में चेकिंग कर रहे थे।

तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक चोर, जो पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है, आज भी किसी मौके की तलाश में स्टेशन पर घूम रहा है और उसके पास पूर्व में चोरी किया गया मोबाइल फोन है, जिसे वह बेचने या दोबारा चोरी करने की फिराक में है। वह प्लेटफॉर्म नंबर एक के पूर्वी छोर पर बैठा हुआ है।

मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना जीआरपी पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसने अपना नाम चंदन सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम रूदऊ मुस्तकिल, थाना टूंडला, जनपद फिरोजाबाद बताया। उसकी जामा तलाशी लेने पर पहनी हुई पैंट की दाहिनी जेब से एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसे उसने सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस से चोरी किया था।

जीआरपी पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें