
Tundla, Firozabad : एटा रोड स्थित निहालसिंह की पुलिया के निकट सड़क किनारे खड़ी कार में एक अनियंत्रित डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मामला थाना क्षेत्र टूंडला के निहालसिंह की पुलिया के निकट बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे का है। एटा की ओर से आ रही कार सवार वहां चाय पीने के लिए रुके थे। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे डंपर ने कार को अपनी चपेट में ले लिया और करीब 10 मीटर तक घसीटता चला गया। राहगीरों के शोर मचाने पर डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
वहीं, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रमोद कुमार, वीना, निकुंज निवासी मक्खनपुर (फिरोजाबाद) और राशि निवासी कौशल्या नगर (फिरोजाबाद) को उपचार के लिए फिरोजाबाद के जिला अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि घायल पक्ष से तहरीर प्राप्त होने पर डंपर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।











