Firozabad : दीपावली पर नगर निगम फिरोजाबाद का बड़ा तोहफ़ा, हाउस टैक्स, जलकर और सीवर टैक्स पर मिलेगी 20% छूट

Firozabad : दीपावली के शुभ अवसर पर नगर निगम फिरोजाबाद ने शहरवासियों को राहत देते हुए करदाताओं के लिए विशेष सुविधा की घोषणा की है। शुक्रवार को महापौर कामिनी राठौर की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से ऐसे प्रस्ताव पारित किए गए, जिनसे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।

महापौर कामिनी राठौर ने बताया कि नगर निगम ने जनता की मांग और पार्षदगणों के सुझावों के आधार पर गृहकर, जलकर और सीवर कर के भुगतान पर 20 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। यह योजना 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी।

महापौर ने कहा कि दीपावली खुशियों का त्योहार है और नगर निगम चाहता है कि शहरवासी इस अवसर पर बिना किसी आर्थिक बोझ के अपने करों का निस्तारण करें। इस निर्णय का उद्देश्य नागरिकों को नगर के विकास में सहयोग करने के लिए प्रेरित करना भी है।

साथ ही, नगर निगम ने यह भी निर्णय लिया कि पहली बार टैक्स बिल प्राप्त करने वाले या नवीन कर निर्धारण भवनों के बकाया भुगतान पर ब्याज में 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को टैक्स भुगतान के लिए प्रोत्साहित करना और नगर के राजस्व में वृद्धि करना है।

नगर निगम प्रशासन से कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस विशेष सुविधा का लाभ उठाकर समय पर अपने मकानों का टैक्स जमा करें और फिरोजाबाद के विकास में

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें