
मृतक की फाइल फोटो
Sirsaganj, Firozabad : जनपद फ़िरोज़ाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र में शनिवार सुबह एक हृदय विदारक दुर्घटना में लगभग 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। ग्राम सूरजपुर दुगमई में नहर के पास एक स्कूल की ईको वैन की चपेट में आने से बालक केशव पुत्र कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक खबर से परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में मातम पसर गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार की सुबह ग्राम सूरजपुर दुगमई में नहर के समीप हुआ।
एक स्कूली ईको वैन ने लगभग 6 वर्षीय केशव पुत्र कन्हैया निवासी ग्राम सूरजपुर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मासूम केशव गंभीर रूप से चोटिल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही केशव के परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल भागे, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
मासूम केशव की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता और अन्य परिजनों की चीख-पुकार से अस्पताल और घटनास्थल पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना सिरसागंज पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए दुर्घटनाग्रस्त ईको वैन को अपने कब्जे में ले लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया मौके पर पहुंचकर वैन को कब्जे में ले लिया गया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस हादसे ने एक बार फिर स्कूली वाहनों की सुरक्षा और चालक की लापरवाही के विषय पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।










