Firozabad : पचोखरा में 29 अवैध माल का विनष्टीकरण, पुलिस ने आयुध व आबकारी अधिनियम के तहत की कार्रवाई

Tundla, Firozabad : थाना पचोखरा पुलिस टीम ने सोमवार को आयुध अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत कुल 29 अवैध माल का विनष्टीकरण किया। इस कार्रवाई का उद्देश्य थानों में पंजीकृत विभिन्न मुकदमों से संबंधित बरामद माल के निस्तारण को सुनिश्चित करना और नियमों के अनुसार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को प्रभावी बनाना था।

इस अभियान का संचालन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में किया गया और न्यायालय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फिरोज़ाबाद के आदेशों का पूर्ण अनुपालन करते हुए किया गया। इसमें कुल 24 आयुध अधिनियम और 5 आबकारी अधिनियम से संबंधित अभियोगों के तहत बरामद माल शामिल था। इसमें 30 लीटर देशी शराब भी शामिल थी।

विनष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया नायब तहसीलदार टूंडला, क्षेत्राधिकारी टूंडला, थानाध्यक्ष पचोखरा और हेड मोहर्रिर पचोखरा की उपस्थिति में संपन्न की गई। इस दौरान माल के निस्तारण और विनष्टीकरण की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराकर कार्रवाई का रिकॉर्ड सुरक्षित किया गया, ताकि हर चरण पारदर्शी और कानूनी रूप से मान्य रहे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है ताकि थानों में पंजीकृत मामलों से जुड़े सभी अवैध सामान का विनष्टीकरण सुनिश्चित किया जा सके और अपराधियों को किसी भी प्रकार का फायदा न मिल सके। स्थानीय प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अवैध शराब, हथियार या अन्य प्रतिबंधित माल की खरीद-फरोख्त में शामिल न हों, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें