Firozabad : सिरसागंज में लोडर मैजिक पलटने से 1 की मौत, 10 लोग घायल

  • 2 को किया जिला अस्पताल रेफर

Sirsaganj , Firozabad : फिरोजाबाद के आसफाबाद से मैनपुरी के नगला बुधुआ गमी में गए सवारियों से भरा एक लोडर लौटते समय पलट गया। हादसे में घायल वीरवती ने बताया कि मुहल्ले में रहने वाले गौतम की माताजी का देहांत शुक्रवार को हो गया था। गमी में शामिल होने के बाद सभी लोग इसी लोडर में बैठकर वापस आसफाबाद फिरोजाबाद के लिए चल दिए सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपूर के पास करहल रोड पर लोडर अचानक ही अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में हरिश्चंद्र पुत्र दीवारीलाल उम्र 45 वर्ष निवासी आसफाबाद की मौत हो गयी। वहीं नीरज उम्र 32 वर्ष पुत्र हुंडी लाल को गंभीर हालत में फिरोजाबाद के लिए रेफर किया है।

हादसे में हुए घायल

इस हादसे में सीमा उम्र 40, सत्यबती उम्र 41, पुष्पा देवी उम्र 45, वीरवती उम्र 35, सुमन उम्र 38, किरन उम्र 38, नीरज उम्र48, लक्ष्मी देवी उम्र 40, पिंकी उम्र 35, नीतू उम्र 34 समस्त निवासी आसफाबाद फिरोजाबाद है।

सीएचसी प्रभारी कपिल यादव ने की पुष्टि

सीएचसी सिरसागंज के प्रभारी डॉ. कपिल यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया करहल रोड पर बिजली घर के पास यह दुर्घटना हुई। एक लोडर पलटा है, जिसमें 11 लोग घायल हुए हैं और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। घायलों में से दो लोगों को हमने (जिला अस्पताल) रेफर किया है। जो बाकी घायल हैं, वह हमारे सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज पर भर्ती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें