
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे पर फायरिंग के बाद उसको जान से मारने की धमकी दी गई है। इसका आरोप गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के गैंग पर लगा है। सुखजिंदर रंधावा इस समय पंजाब से लोकसभा सांसद हैं। उनका बेटा उदयवीर रंधवा अपने क्षेत्र में सक्रिय है।
रंधावा ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया पर लिखा कि कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि उनके एक सहयोगी ने बेटे से मुलाकात की थी और उसके वहां से निकलने के महज एक घंटे के भीतर सुबह 11 बजे फायरिंग हुई।गुरुवार को फतेहगढ़ चूरियां कस्बे के एक परमिंदर सिंह के पगड़ी सेंटर पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने गोलियां चलाईं थी।
रंधावा ने आगे कहा कि वह इस समय संसद सत्र के लिए दिल्ली में हैं, लेकिन किसी गैंगस्टर की धमकी उन्हें हिला नहीं सकती। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि पंजाब को गैंगस्टरों का अड्डा बना दिया गया है और राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
यह भी पढ़े : Bareilly Murder : हाईवे पर लूट की घटना निकली झूठी! पार्लर वाली प्रेमिका के कहने पर करवाई थी पत्नी की हत्या