अंबाला कोर्ट परिसर में गैंगस्टर पर फायरिंग, हमलावर स्कॉर्पियो से फरार

अंबाला की अदालत में शनिवार को पेशी पर आए एक युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। काले रंग की स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जांच में सामने आया है कि हमलावरों के निशाने पर अमन सोनकर नामक गैंगस्टर था। सोनकर के खिलाफ हत्या समेत कई केस चल रहे हैं। वह जमानत पर बाहर है।

सिटी थाना प्रभारी सुनील वत्स के अनुसार अंबाला कैंट की खटीक मंडी का रहने वाला अमन सोनकर कोर्ट में पेशी पर आया था। जब वह कोर्ट परिसर के गेट के पास पहुंचा तो काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर गोलियां चलाईं। दोनों के बीच पुरानी रंजिश का मामला लगता है। बदमाश और युवक किस गैंग से जुड़े हुए हैं और बदमाशों ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया यह पता लगाया जा रहा है। सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश सोनकर को मारना चाहते थे लेकिन कामयाब नहीं हुए। बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग