
किश्तवाड़। जम्मू संभाग के केशवान इलाके में रविवार दोपहर को तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और आतंकियों को भागने पर मजबूर किया। किसी जवान के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सेना और पुलिस के आला अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मुठभेड़स्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और ड्रोन के जरिए निगरानी जारी है। वहीं, ऊधमपुर के सियोजधार जंगल में भी तलाशी अभियान चल रहा है। किश्तवाड़ के नागसेनी के केशवान और छातरु में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली है। एसएसपी नरेश सिंह ने बताया कि आतंकियों की तरफ से अंधाधुंध गोलीबारी हुई, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ।
हंदवाड़ा में हथियार बरामद
सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा में बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। अभियान में एक ठिकाने से 9 एमएम तुर्की पिस्टल, दो मैगजीन, दो चाइनीज 7.62 एमएम पिस्टल, दो चाइनीज पिस्टल की मैगजीन, 14 राउंड, आठ चाइनीज हैंड ग्रेनेड, एक एके मैगजीन और 40 राउंड बरामद हुए। अभियान में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की।