
बाराबंकी : राम मंदिर आंदोलन के दौर से हिंदुत्व आधारित राजनीति के जरिए राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और फायरब्रांड नेता विनय कटियार मंगलवार को बाराबंकी पहुंचे। वह यहां अपने एक करीबी मित्र के निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में अयोध्या, बाराबंकी लोकसभा चुनाव, भाजपा प्रत्याशी और समाजवादी पार्टी के PDA फॉर्मूले को लेकर बेबाक बयान दिए।
पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि अयोध्या और उससे सटे बाराबंकी में भाजपा को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, विनय कटियार ने कहा कि अयोध्या विधानसभा सीट कभी हरि नहीं। उन्होंने कहा कि सीट वही रहती है लोग बदलते रहते हैं। प्रत्याशी बदलते रहते हैं। अभी वेद गुप्ता हैं वह अच्छे लोग हैं। आगे देखेंगे कितना अच्छा करते हैं लेकिन हमारे हिसाब से तो ठीक हैं।

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वह प्रत्याशी को हटाकर खुद चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हम किसी को हटाते नहीं हैं जिसे हटना होता है वह खुद-ब-खुद हट जाता है।
समाजवादी पार्टी के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले पर पूछे गए सवाल पर विनय कटियार ने तंज कसते हुए कहा कि सपा पहले जैसी नहीं रही। उन्होंने कहा कि जब तक समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव थे तब तक पार्टी में कुछ थी। अखिलेश यादव को अभी बहुत कुछ सीखना चाहिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हमने अखिलेश यादव से यह भी कहा था कि उन्हें अपने चाचा शिवपाल यादव को भी कोई जिम्मेदारी देनी चाहिए। कटियार ने कहा कि हम PDA नहीं जानते हम तो सीधी लड़ना जानते हैं।










