प्रयागराज में अग्नि तांडव का कहर: तीन किसानों की गेहूं की फसल जलकर हुई राख

करछना, प्रयागराज। तहसील के अंतर्गत हरदुआ गांव निवासी तीन किसानों की फसल खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से जलकर खाक हो गई आग लगने की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आग बुझाने का भर्षक प्रयास किया फायर स्टेशन को सूचना दी गई थी।

विलंब से पहुंचने पर तब तक तीन किसने की फसल जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी जानकारी के मुताबिक राजनारायण दि्वेदी , मनी नारायण दि्वेदी,जगत नारायण द्विवेदी पुत्र जानकी प्रसाद निवासी तहसील क्षेत्र हरदुआ है जिनके खेत मौजा तिलखवार में अपने खेत में गेहूं की फसल बोई गई थी।

अचानक संदिग्ध परिस्थितियों गेंहू की फसल में आग लग गई आग की लपटे देख आसपास के किसानों आग बुझाने में बड़ी मस्क़त से आग पर काबू पाया तब तक तीन किसानों की फसल जल कर राख हो गई।

आग पर काबू पाने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ी खानापूर्ति कर वापस चली गई पीड़ित किसानों के मुताबिक ढाईबीघे की फसल जल जाने से हजारों का नूकसान हों गया और गेहूं की फसल जल जाने से जहां घर में आजीविका पर असर पड़ेगा वहीं मवेशियों को चारे की भी किल्लत उत्पन्न हो गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें