
अमरोहा । उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगा के टापू पर स्थित एक गांव की मंडियों में बीती रात अचानक भयंकर आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर तीन घर जलकर खाक हो गए। वही लाखों रुपए के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। मामले की जानकारी राजस्व प्रशासन को दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सतेड़ा की मंडियां जो गंगा के टापू के बीच स्थित है। यहां पर लोग झोपड़ी बनाकर रहते हैं। सोमवार की रात करीब आठ बजे अचानक कैलाश पुत्र कलुआ के छप्पर के घर में आग लग गई। जिसमें ट्रैक्टर,तीन लाख रुपए नगदी, अनाज, रजाई गद्दे, कपड़े, चारपाई, बेड, इंजन, चांदी के आभूषण, बर्तन समेत जरूरी सामान जलकर खाक हो गया।
पीड़ित के मुताबिक आग लगने से उसे तकरीबन सात लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं, बराबर में स्थित दीपू तथा रमेश के छप्पर के घरों को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया। जिसमें इनका भी लाखों रुपए का जरूरी सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ितों के द्वारा मामले की जानकारी राजस्व प्रशासन को दी गई है। आग लगने से पीड़ित परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।