वैभव शर्मा
गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली से सटे इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी गांव की एक गौशाला में अचानक लगी आग ने वहाँ मौजूद तीन दर्जन से भी अधिक गौवंश को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन से तलब की है। यही नही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुँच कर जांच करने के निर्देश दिए है। दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुँच कर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दैनिक भास्कर को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी में श्री कृष्णा सेवा गौशाला के पास झुग्गियों में सोमवार दोपहर को आग लग गई। आग झुग्गियों से शुरू होकर फैलने लगी। आग लगने से झुगी के अंदर रखे छोटे गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ गए और फटने शुरू हो गए। जिससे आग विकराल रूप लेकर गौशाला तक पहुँच गई। आग ने गौशाला के अंदर गौवंश को अपनी चपेट में ले लिए जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई और डेट दर्जन से ज्यादा गौवंश आग की चपेट में आने से घायल हो गए।
गौशाला के अध्यक्ष सूरज ने बताया कि गौशाला के अंदर सौ से ज्यादा गौवंश मौजूद थे। झुग्गियों के पास कूड़े में आग लगाई जाती है। कूड़े में लगी आग ने झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और गौशाला तक पहुँच गई। गौशाला में आग लगने से तीन दर्जन से अधिक गौवंश आग की चपेट में आ गए जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है, वही डेट दर्जन से अधिक गौवंश आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनका इलाज किया जा रहा है।
गौवंश की मौत पर बिलख पड़ी महिलाएं और बच्चे-
गौवंश अग्नि कांड की जैसे ही सूचना आग की तरह महानगर में फैली, गौवंश प्रेमियों की भीड़ मौके पर पहुँचनी शुरू हो गई। इस मौके पर लाचार महिलाओं और बच्चों को बिलखते हुए देखा गया। वे नही समझ पा रहे थे कि इन बे जुबानों को अग्नि के ताप से कैसे बचाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने लिया घटनाक्रम का संज्ञान-
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को सख्त निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने 24 घंटों में पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। वही पूरे घटनाक्रम की जांच रिपोर्ट मांगी है।