कानपुर : गेहूं के खेत में लगी आग, 8 किसानों की 20 बीघा फसल जली

कानपुर। साढ़ थाना में गुरुवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत में आग लग गई। किसानों ने पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग बुझाई है। इस दौरान लगभग आठ किसानों की 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। नरवल एसडीएम ने लेखपाल को जांच के आदेश दिए हैं।

साढ़ थाना क्षेत्र के अमौर गांव निवासी गोविंद पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, नर्वद पाण्डेय, बाबू पाण्डेय, रामदयाल कुशवाहा, अहमद कुशवाहा, अमित राणा ने बताया कि उनके खेत अमर गांव के किनारे स्थित है। गुरुवार दोपहर खेतों में संदीप परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आदमी विकराल रूप ले लिया। किसान जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग पूरी तरह से फैल गई थी।

सूचना पर पहुंची साढ़ पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से हाथ में डंडा लेकर आग बुझाने शुरू किया। इस दौरान मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत से आज पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से लगभग 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। नरवल एसडीएम विवेक मिश्रा ने बताया कि लेखपाल को जांच के लिए बोला गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर