देवरिया उत्तर प्रदेश के देवरिया में मंगलवार को भटनी-वाराणसी रेल मार्ग पर वाराणसी जा रही पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लग गई लेकिन चालक की सूझबूझ से कोई हादसा नहीं हो सका।
राजकीय रेलवे पुलिस बल के सूत्रों ने यहां बताया कि मंगलवार की दोपहर दो बजे भटनी से वाराणसी जानेवाली पैसेंजर ट्रेन नम्बर 55123 वाराणसी जा रही थी कि भटनी और सलेमपुर स्टेशन के बीच ट्रेन चालक को इंजन से धुआं निकलता देख चालक ने ट्रेन को बीच रास्ते में रोक कर यात्रियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह से बोगियों से इंजन को थक्का देकर दूर कर बड़ा हादसा होने को टाल दिया।
सूत्रों ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन की बोगियों को भटनी से आये दूसरे इंजन से वापस भटनी स्टेशन लाया गया है तथा आग लगे इंजन को सलेमपुर लाया जा रहा है। इंजन में आग लगने पर चालक के पास मौजूद अग्नि शमन यंत्रों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया था, लेकिन आग बुझाने में सफलता नहीं मिल सकी।
सूत्रों ने बताया कि देवरिया से आयी दमकल की दो गाड़ियों ने इंजन में लगी आग को बुझाया। इस दौरान करीब दो घंटे तक भटनी वाराणसी रेल मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा।











