जय गुरुदेव स्वयं सहायता समूह की कैंटीन में लगी आग

जय गुरुदेव स्वयं सहायता समूह की कैंटीन में लगी आग

लाखों का हुआ नुकसान

मथुरा (छाता)। रविवार को आज करीब 11:15 बजे अचानक छाता ब्लॉक पर रखें एक खोके एवं कैंटीन में आग लग गई इसकी वजह से लोगों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया मिली जानकारी के अनुसार कैंटीन संचालक छैल बिहारी ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 11:15 बजे बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उसके खोखे में आग लग गई यह खोका एवं कैंटीन जय गुरुदेव स्वयं सहायता समूह की तरफ से था और लगभग 3 वर्षों से छाता ब्लॉक परिसर में संचालित था इसी खोखे की वजह से पूरे परिवार का पालन पोषण हो रहा था आज अचानक बिजली विभाग की लापरवाही से आग लग जाने के कारण लगभग लाखों रुपए का नुकसान हुआ है इसकी शिकायत उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारी एवं फायर ब्रिगेड स्थानीय पुलिस को दी करीब 1 घंटे बाद भी वहां पर आग बुझाने फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची और ना ही बिजली विभाग का कोई कर्मचारी घटना को देखने पहुंचा पीड़ित ने थाना छाता कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अपने लिए न्याय की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें