
हुगली। सोमवार रात करीब नौ बजे हुगली स्टेशन पर खड़ी हावड़ा-बर्दवान लोकल ट्रेन में अचानक आग लगने से यात्रियों में दहशत फैल गया। ट्रेन के दूसरे और तीसरे डिब्बे के बीच से अचानक धुआं और हल्की लपटें उठीं, जिन्हें देखते ही यात्री घबराकर फौरन ट्रेन से नीचे उतर गए।
सूत्रों के अनुसार, जैसे ही ट्रेन अपने निर्धारित समय पर हुगली स्टेशन पहुंची, डिब्बों के बीच से धुआं और आग दिखाई दिया। तत्काल यात्रियों ने गार्ड को सूचना दी और कुछ ही देर में रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया। ट्रेन को कुछ समय तक रोका गया और आग पूरी तरह बुझने के बाद इसे सुरक्षित रूप से बर्दवान के लिए रवाना कर दिया गया।
पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्ता ने बताया कि डिब्बों को जोड़ने वाले हिस्से में कई विद्युत तार होते हैं। किसी जगह ढीलापन आने पर घर्षण से स्पार्किंग हो सकती है, जिसके कारण यह आग लगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में थी और रेल सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा।
एक यात्री के अनुसार, आग महिला डिब्बे और सामान्य डिब्बे के बीच लगी थी। अचानक उठी लपटों ने यात्रियों को डरा दिया, लेकिन चालक, गार्ड और रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से आग तुरंत बुझा दी गई। राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और बड़ी दुर्घटना टल गई।
यह भी पढ़े : झाँसी : भेल चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित, नए अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी