
झांसी। जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दैगुआ गांव में सोमवार को भीषण अग्निकांड ने कोहराम मचा दिया। खेतों में जलाई जा रही पराली की आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और गांव तक पहुँच गई। आग की लपटों ने आधा दर्जन से अधिक मकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घरों में रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकलकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन तब तक आग ने कई मकानों को अपने आगोश में ले लिया था।
घटना की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
वहीं, इस भयावह अग्निकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आग की भीषण लपटें और गांववासियों की बदहवासी साफ देखी जा सकती है।
प्रशासन ने आग से प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने और राहत सामग्री उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है।