अग्निकांड से मचा हड़कंप : मिनटों में पांच खोखे खाक, पुलिस-फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा

कोसीकलां/मथुरा। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए और बिना देर किए खुद आग बुझाने में जुट गए। पुलिस टीम के साथ स्थानीय लोगों ने भी काफी मेहनत कर आग को फैलने से रोका। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पहुँची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।थाना क्षेत्र के थाना रोड स्थित लाला गया लाल स्मृति भवन के सामने एक खोखे में अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते पास के कुल पाँच खोखे भी इसकी चपेट में आ गए। तेज लपटों और धुएँ को देखकर राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए और बिना देर किए खुद आग बुझाने में जुट गए। पुलिस टीम के साथ स्थानीय लोगों ने भी काफी मेहनत कर आग को फैलने से रोका। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पहुँची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

जलकर राख हुए खोखे बबली, आफताब, सोनू सहित दो अन्य लोगों के बताए जा रहे हैं। ये सभी खोखे कपड़ों का सामान, जूते-चप्पल तथा टायर-पंक्चर के सामान की बिक्री कर अपने परिवार का गुज़ारा करते थे। आग की लपटों ने इनकी पूरी दुकानें और सामान खाक कर दिया।

दुकानदारों का कहना है कि खोखों में रखा अधिकांश सामान पूरी तरह जल चुका है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें