
- ग्रामीणो व अग्नि शमन विभाग द्वारा किया गया आग पर काबू
- लंबे समय से तहसील पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी की हो रही है मांग
जखनियां, गाजीपुर। भुड़कुड़ा थाना के गौरा खास व अलीपुर मदरा के सिवान में गुरुवार को दुल्लहपुर मार्ग पर खेत में विद्युत तार टूट कर गिर जाने से पचास बीघा गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक ग्रामीण दौड़कर सिवान में पहुंचते तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी।
ग्रामीण बाल्टियों में पानी सहित ट्रैक्टर से खड़े गेहूं की फसल की जुताई करते हुए किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। आग की चपेट में कुमार यादव व उमा यादव का ट्यूबवेल भी जल गया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स के साथ तहसीलदार रवि रंजन, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि झुन्ना सिंह, ग्राम प्रधान ऋषिकेश गोंड, विनय सागर, पप्पू कुशवाहा, रिंकू पांडे इत्यादि लोग पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाये।
इस आग में अवधू यादव, राम दरस यादव, कमला मौर्या, रमेश यादव, सुरेश यादव, गणेश, गिरिजा, विनोद, सुरेश, चंद्रिका, बृजेश सहित अन्य किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। तहसीलदार ने बताया कि तत्काल लेखपालों की टीम वहां पहुंचकर किसानों के हुए नुकसान की पड़ताल की जा रही है। शासन द्वारा जो भी होगा किसानो की मदद की जाएगी।