आग बुझाते समय लोग भी झुल्से
मथुरा। मथुरा जनपद के फरह ब्लॉक के गांव खेरट राधा का नगला में सालों से रह रहे घुमंतू जाति के लोगों के कच्चे घरों में अचानक से आग लग गई और आग इतनी भयानक लगी के आसपास के सभी घर जलकर राख हो गए और जब आग लगने का पता उन में रह रहे लोगों को चला तो लोग निकल कर भागे जब तक लोग कुछ सोच पाते तो ज़ब तक आग भयंकर रूप ले चुकी थी और अफरा-तफरी मच गई जब पास के ही गांव राधा के नगला में पता चली तो लोग बिना सोचे समझे घटनास्थल की तरफ दौड़े घटनास्थल पर पहुंचते ही लोगों ने आग बुझाने के लिए तरह-तरह के उपाय किए पर आग इतनी भयानक थी सब सामान जला कर के राख कर दिया बही लोगों का कहना है की हमने डायल 112 व फायर ब्रिगेड के लिए फोन किया पर फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची अगर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती तो शायद कुछ घर बच जाते वही सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवेंद्र सिह व मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गए आग लगने का कारण घरेलू गैस का रिसाव बताया गया हालांकि अभी आग लगने का कारण कोई भी स्पष्ट नहीं हुआ सूचना मिलने पर कुछ जिले स्तर के अधिकारी. ग्राम पंचायत प्रधान दशरथ सिंह आसपास के राजनीतिक लोग भी पहुंच गए बही आग लगने से अदली. व बंटी की पत्नी झुलस गये व बंटी. अदली. उदल.निरंजन. सुनील. मुकंदी. नीरज. सत्यवीर.गुड्डू. का घर सामान के साथ आग से जलकर खाक हो गया आग बुझाने में राधा नगला के होरीलाल पाठक. रामबाबू. ओम प्रकाश . जगदीश.अशोक पाठक. गजेंद्र.. सोनू.पूरन. बंटी महेश व आसपास के लोगों ने आग को बुझाने में भरपूर सहयोग किया।