
- एलपीजी गैस टैंकर के केबिन में लगी आग, चालक ने कूद कर जान बचाई
- 1 घंटे तक हाइवे पर लगा रहा जाम
- फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर बुझाई आग
- एलपीजी से भरे टैंकर में आग पहुंचती तो होता बड़ा हादसा
भास्कर ब्यूरो
गुरसहायगंज कन्नौज। जयपुर से शाहजहांपुर जा रहे LPG से भरे टैंकर की केबिन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान चालक ने किसी प्रकार कूद कर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में केबिन धू-धू कर जलने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर यातायात बंद कराया और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक हाईवे पर यातायात बंद रहा।

कानपुर नगर के थाना बिधनू के गांव मंगराशाह निवासी महेंद्र सिंह एलपीजी से भरे गैस टैंकर को जयपुर से शाहजहांपुर ले जा रहा था। रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे वह जैसे ही गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेराजाकेट के सामने कानपुर अलीगढ़ ग्रीन हाईवे पर पहुंच की केबिन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही चालक ने ट्रक को हाईवे पर खड़ा कर दिया और कूद कर अपनी जान बचाई।
जानकारी पाकर कोतवाल आलोक कुमार दुबे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हाईवे के दोनों साइड के यातायात को कई किलोमीटर पहले बंद करवा दिया। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिस पर अग्निशमन अधिकारी संदीप तंवर फायर टैंकर के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। करीब आधा घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

इस दौरान टैंकर की केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही की आग टैंकर तक नहीं पहुंची अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। टैंकर में आग लगने की सूचना मिलने पर आसपास गांव के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया।
ट्रक चालक ने बताया कि आग लगने से गाड़ी में रखें दो हजार रुपए, मोबाइल व अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। कोतवाल आलोक दुबे ने बताया कि टैंकर की केबिन में आग लगने के बाद उसे पर काबू पा लिया गया और क्रेन की मदद से टैंकर को हाईवे से हटाकर खड़ा कर दिया गया है यातायात चालू कर दिया गया।