
हरदोई। नगर के सिनेमा चौराहे के निकट स्थित रेमंड शोरूम में शॉर्ट सर्किट से शुक्रवार की शाम अचानक आग लग गई और शोरूम धुएं से भर गया। लोगों ने शोरूम से धुआं निकलता देख पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के दमकल कर्मियों ने सुरक्षा को लेकर स्थान को खाली कराया।
आसपास लोगों के सहयोग से फायर कर्मियों ने आग पर काबू किया। इस अग्निकांड में जनहानि नही हुई लेकिन अनुमान है कि भारी नुकसान हुआ है। मौके पर पुलिस व फायर के अधिकारी उपस्थित रहे।