राजधानी के रोडवेज बस में लगी आग, बाल-बाल बचे सभी यात्री

लखनऊ। उत्तर-प्रदेश की राजधानी में एक बड़ा हादसा हो गया, जिससे काफी हड़कंप मच गया। ताजा मामला रोडवेज बस में अचानक शार्ट-सर्किट होने से आग लग गई. इससे बस में सवार सभी यात्रियों में हड़कंप मच गया. गाड़ी चालक की सूझबूझ से आनन-फानन में सवारियों को समय रहते ही बस से उतार लिया गया. आग लगने की घटना की जांच गोंडा के एआरएम को सौंपी गई है।

फन मॉल के पास हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार गोंडा डिपो की बस गोमतीनगर में फन मॉल के पास से गुजर रही थी. इस बीच बस में अचानक आग लग गई. आग लगने से सवारियों में हड़कंप मच गया. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी सवारियों को आनन फानन में बस से उतार लिया।

एआरएम को सौपी गई मामले की जांच

आपको बता दें कि बस में सवार सभी यात्री सकुशल हैं. बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल गोंडा के एआरएम को पूरे मामले की जांच सौंप दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें