खाटू श्याम मेले में लगी आग, समय रहते पाया आग पर काबू

विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में जारी फाल्गुनी लक्खी मेले के दौरान मंगलवार तड़के 75 फीट दर्शन मार्ग स्थित प्रेमानंद मिष्ठान भंडार में अचानक आग लग गई। इस हादसे में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस के अनुसार रात करीब तीन बजे दुकान में अचानक आग भड़क उठी। सूचना मिलते ही श्याम मंदिर कमेटी की दमकलें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने में सफल रहीं। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। यह दुकान खाटू श्यामजी मंदिर परिसर के मुख्य मेला मैदान के पास स्थित है। चूंकि मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, ऐसे में यह घटना चिंताजनक थी। लेकिन दमकल कर्मियों की तत्परता के चलते स्थिति को समय रहते नियंत्रण में ले लिया गया।

गौरतलब है कि खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार सहित देश-विदेश से हजारों भक्त पहुंच रहे हैं। हालांकि, इस बार भीड़ अपेक्षाकृत कम है, जिससे श्रद्धालु कुछ ही मिनटों में दर्शन कर पा रहे हैं। फाल्गुनी लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू हुआ था और इस बार भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इसकी अवधि बढ़ाकर 12 दिन कर दी है। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें