
जालौन। माधौगढ़ ग्राम डिकौली अज्ञात कारणों से करीब 36 किसानों की गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। एसडीएम, सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया जा सका, जब तक 10 हेक्टेयर से ज्यादा खेतों की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गयी।
दमकल कर्मियों ने अथक प्रयास किया, तो उस मौजे की फसल को बचा सके। दोपहर में अज्ञात कारणों से माधौगढ़ नगर से सटे डिकौली मौजे में गेंहू की पकी फसल में आग लग गयी, तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने
एसडीएम ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
एसडीएम,पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचना दी। जिसके बाद सभी मौके पर पहुंचे, दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। फिर भी 10 हेक्टेयर से ज्यादा की फसल जलकर खाक हो गयी। रोते-बिलखते किसानों दिलीप, संतोष, मुहर सिंह, भगवानदीन, भुलाल आदि
को एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने धैर्य बंधाते हुए किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
जिसके लिए लेखपाल कल्पना और निशा यादव ने किसानों के नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर मंडी सचिव भेज दी है ताकि किसानों के हुए नुकसान का जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके।
घटना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने मौके का किया निरीक्षण
माधौगढ़ विधायक मूलचन्द निरंजन ने आग की घटना की पूरी जानकारी एसडीएम मनोज कुमार सिंह से ली। और किसानों को जल्द मुआवजा मिले, इसके लिए कहा। उन्होंने पीड़ित किसानों के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।