पीलीभीत के जंगल में लगी आग : डीडी पीटीआर ने संभाली कमान, कई घंटे बाद बुझी आग

  • पीलीभीत जंगल में लगी आग, कई घंटे मशक्कत से पाया काबू
  • डीडी पीटीआर ने संभाली खुद कमान
  • वन कर्मचारी दैनिक श्रमिक कर्मचारी सहित टूरिस्ट गाइड एवं जिप्सी चालक के साथ आग बुझाई
  • माला रेंज के सीमावर्ती क्षेत्र में फसल नुकसान की आशंका को लेकर निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने की किसानों ने की कोशिश

भास्कर ब्यूरो

गजरौला , पीलीभीत। गर्मी तपिश और आंधी का मौसम आते ही जंगल में आग लगने का सिलसिला जारी हो गया है, जिसने वन अधिकारी एवं कर्मचारियों के पसीने छुड़ा दिए। जमीन में बिल बनाकर रहने वाले जीव जंतुओं की जान जोखिम में आ गई है। पिछले एक सप्ताह के भीतर पीलीभीत टाइगर रिजर्व की दो रेंज में अलग अलग स्थान पर आग लग चुकी है, जिसमें पहले छोटी सी आग माला रेंज में लगी थी। उसके बाद महोफ रेंज में और अब पिछले 24 घंटे से आग ने अपना तांडव माला रेंज की मथाना बीट में मचा रखा है।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के प्रभागीय वन अधिकारी श्री मनीष कुमार ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। पूर्व में भी सिंह ऐसे मौके पर खुद मोर्चा संभालते हैं। कर्मचारियों सहित इस विपत्ति में सबका मनोबल बढ़ाते हुए आग पर कंट्रोल पाने में सफल रहे हैं।

इधर, माला रेंज अधिकारी श्री रोबिन सिंह एवं उनके रेंज के संबंध स्टाफ पिछले 24 घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहें। आग का विशाल रूप दिखाते ही वन अधिकारियों ने टूरिज्म प्रभारी सुरेंद्र गौतम को दूरसंचार के माध्यम से आदेश देते हुए टूरिस्ट गाइड एवं जिप्सी चालकों को इस विपत्ति की घड़ी में घटनास्थल पर एकत्र होने के आदेश जारी किए। इन सब के सहयोग से दूसरे दिन दोपहर बाद आग पर काबू कर सके।

वन अधिकारी माला रेंज के सीमावर्ती क्षेत्र में फसल नुकसान की आशंका को लेकर निजी संसाधनों से आग पर काबू पाया। वन विभाग के साथ मिलकर किसानों ने भी आज पर काबू पाने की पूरी कोशिश की। आबादी क्षेत्र में जंगल से निकलकर जानवर न पहुंचे, इसलिए विभाग द्वारा तार फेंसिंग कराई गई है। लेकिन फेंसिंग होने की बावजूद भी किसानों ने अपनी जान का जोखिम उठाते हुए लगातार अपने खेतों के नाली में पानी छोड़कर आग बुझाने की पूरी कोशिश की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर