श्रीनगर में सीआरपीएफ बैरक में लगी आग, हुआ भारी नुकसान

श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बैरक में देर रात लगी आग में बिस्तर और कपड़ों को नुकसान पहुंचा है।

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि इंडोर स्टेडियम में सीआरपीएफ बैरक में गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को आग लग गई जिसे दमकलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से काबू में कर लिया गया। हालांकि आग की घटना में बल के जवानों के कुछ बिस्तर और कपड़े क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि आग की सूचना मिलने के तुरंत बाद आग बुझाने के लिए शहर के विभिन्न केंद्रों से कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन