सासनी में चिप्स की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ खाक

संदीप पुंढीर/दैनिक भास्कर

हाथरस/सासनी। क्षेत्र में संचालित एक चिप्स की फैक्ट्री में अज्ञात कारण के चलते आग लग गई। जिसमें 40 से 50 लाख का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर दमकल की चार गाड़ी पहुंच गईं। दमकल की गाड़ियों की घंटों मशक्कत करने के बाद आग को काबू में किया गया।
बता दें कि वसंत बाग निवासी मुकेश आंधीबाल पुत्र खजान सिंह की आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोपाल सागर के निकट चिप्स नमकीन बनाने वाली जीआरटीएस फूड्स कम्पनी के नाम से एक फैक्ट्री है। जिसमे शुकवार को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। फैक्ट्री में से आग की लपटों को देख मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया। पर इस आग के कहर में फैक्ट्री के अंदर बाइक आदि लाखों रुपए कीमत का सामान जल कर राख हो गया, फैक्ट्री संचालन मुकेश आंधीबाल पुत्र खजान सिंह निवासी वसंत बाग हाथरस ने बताया कि 40 से 50 लाख का नुकसान हुआ है।
आग के कारणों का पता नही चल सका है, सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड सीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बोंलर में आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं आग की सूचना पर सासनी तहसीलदार निधि भारद्वाज, थाना हाथरस गेट कोतवाली पुलिस आदि अधिकारियों ने पहुंच कर फैक्ट्री की स्थिति का मुआयना किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें