मिर्जापुर में कबाड़ गोदाम में लगी आग: लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू

  • गोदाम में पटाखा फेंके जाने का फुटेज सीसीटीवी कैमरा में कैद

अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के बेलखरा गांव के श्रीरामपुर में राजेंद्र प्रसास गुप्ता के कबाड़ के गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहूंची पुलिस ने स्थानीय लोग के मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। देखते देखते आग ने लिया विकराल रूप ले लिया।

वही पुलिस ने मिर्जापुर फायर ब्रिगेड की टीम बुलाने के लिए उच्च अधिकारियों को दी सुचना मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घण्टो मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण पटाखा की चिंगारी से जताया जा रहा है।

इसी दौरान कबाड़ स्वामी राजेद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि हम घर पर थे आस पास के लोग हमको फोन किये तभी सूचना मिली हैं और आग लगने से लगभग 50 लाख की नुकसान हुआ है। किसी ने जानबूझकर कबाड़ के गोदाम में पटाखा फेंकी जिसकी सीसीटीवी कैमरा में कैद है। 

थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि अज्ञात कारणों से कबाड़ के गोदाम में आग लगी है जिसको फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया गया है। बताया की गोदाम में किसी ने पटाखा फेंके जाने का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद है जिसकी जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई