हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग, समय पर पाया काबू, फायर सेफ्टी उपकरण आए काम


जोधपुर : शहर के निकट बोरानाडा क्षेत्र में आज एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लग गई। आगजनी में काफी नुकसान भी हुआ, मगर समय पर पहुंची दमकलों ने तत्काल आग पर काबू भी पा लिया। फैक्ट्री परिसर में लगे फायर सेफ्टी उपकरणों की भी मदद ले ली गई। बाद में दमकलें भी पहुंच गई।

बासनी फायर स्टेशन प्रभारी प्रशांत सिंह के अनुसार सुबह बोरानाडा में एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग की सूचना पर गाड़ी को रवाना किया गया। बाद में चार पांच अन्य दमकलों को भी वहां भेजा गया। बोरानाडा से दमकलें वहां पहुंची। तकरीबन दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण पता नहीं चला है। वहीं फैक्ट्री मालिक प्रवीण सिंह का कहना है कि फैक्ट्री परिसर चारों तरफ से खुला होने पर दमकलों को भी ज्यादा गाडिय़ों को लाने ले जाने में मशक्कत नहीं करनी पड़ी साथ ही फायर सेफ्टी उपकरण भी सही काम कर रहे थे। फैक्ट्री को नियमानुसार ही बनाया गया ताकि आने वाली विपदा से आसानी से निपटा जा सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी… डीटीेएच सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर